#4 शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम विश्व के सबसे बढ़िया ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार है। शाकिब अल हसन जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उतने ही बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। शाकिब ने 72 टी-20 मैच खेले हैं और 1471 रन बनाने के साथ ही 88 विकेट भी हासिल किए हैं।
#5 ऋषभ पंत (भारत), (विकेटकीपर)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक आक्रमक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। वर्तमान समय में वह धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आप को स्थापित कर रहे हैं, पंत ने 15 टी-20 मैचों में 233 रन बनाये हैं।
#6 महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने पिछले कुछ सालों में फिनिशर के रूप में अच्छी भूमिका निभाई है। महमूदुल्लाह बल्ले के साथ-साथ समय पड़ने पर गेंदबाजी से भी अपना योगदान दे सकते हैं। महमूदुल्लाह ने अब तक 76 टी-20 मैचों में 1251 रन बनाने के अलावा 31 विकेट भी लिए हैं।
#7 हार्दिक पांड्या (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बेहद आक्रमक बल्लेबाजी से एक खास पहचान बना ली है। इसके साथ ही वो गेंदबाजी से भी कमाल दिखाने की काबिलियत दिखा चुके हैं। हार्दिक ने अब तक 38 टी-20 मैचों में 296 रन के साथ ही 36 विकेट भी लिए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।