#8 मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी अलग पहचान बनाई है। मोहम्मद नबी ना केवल एक बेहतरीन हिटर हैं बल्कि वो गेंदबाजी में भी काफी किफायती साबित होते हैं। मोहम्मद नबी ने अब तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 68 मैचों में 1161 रन बनाने के साथ ही 69 विकेट हासिल किए हैं।
#9 राशिद खान (अफगानिस्तान)
राशिद खान को मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 प्रारूप के गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। राशिद ने अपनी गेंदबाजी से बहुत कम समय में ही एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने 38 टी-20 मैचों में 75 विकेट चटकाए हैं।
#10 जसप्रीत बुमराह (भारत)
जसप्रीत बुमराह को सीमित ओवरों के प्रारूप का सबसे बेहतरीन गेंदबाज कहा जाये तो किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। बुमराह के पास यॉर्कर डालने की विशेष कला है, जो उन्हें एक अलग गेंदबाज बनाती है। बुमराह ने 42 टी-20 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।
#11 मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
मोहम्मद आमिर एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं, जो नई गेंद के साथ बेहद ही खतरनाक साबित हो सकते हैं । मोहम्मद आमिर ने टी-20 क्रिकेट के 42 मैचों में 55 विकेट अपने नाम किये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।