CWC 2023 : AUS vs PAK मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा
बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 20 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आयोजित होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी है। एक तरफ पाकिस्तान ने अपने शुरूआती दो मुकाबले जीते तो टीम इंडिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद टीम बिखर गई है। ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबलों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, तो अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टीम ने जीत प्राप्त की है।

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने 6 मुकाबले तो पाकिस्तान ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने 12 साल पहले 2011 में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार वर्ल्ड कप में मात दी थी। वहीँ अगर वनडे फॉर्मेट कि बात करें तो यहाँ भी पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 107 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 69 और पाकिस्तान ने 34 में जीत प्राप्त की है, जबकि 1 मैच टाई और 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

संभावित एकादश

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

पाकिस्तान : अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।

पिच और मौसम की जानकारी

बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, तो छोटे मैदान होने के चलते यहाँ हाईस्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिलते है। वर्ल्ड कप का यह पहला मुकाबला आयोजित होगा जिसमें बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now