CWC 2023 : AUS vs SA मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आयोजित होगा
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आयोजित होगा

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कल, 12 अक्टूबर को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला आयोजित होगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को जहाँ अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया से हार मिली थी, तो वहीँ दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में रिकॉर्ड 428 का स्कोर बनाकर बड़ी जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं लेकिन आज कप्तान पैट कमिंस ने मार्कस स्टोइनिस की इंजरी अपडेट देकर एक बड़ी खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। स्टोइनिस इस मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं, क्योंकि वह अपनी चोट से उबर चुके हैं। लेकिन दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के हौंसले बुलंद है अपनी जीत की लय बरक़रार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।

संभावित एकादश

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्‍तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी।

पिच और मौसम की जानकारी

मैदान पर 50 हजार दर्शक क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं आईपीएल के पिछले सीजन में इस मैदान की पिच सवालों के घेरे में आई थी। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में वनडे में औसतन 240 रन बनते हैं। यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहता है, लेकिन आईपीएल के बाद इस मैदान की पिच में बदलाव किया गया है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now