पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज जोरदार टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, मैच के बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने एक अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के बीच बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। तभी उनके जूते का फीता खुल जाता है और बाबर उसे बंधवाने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड से गेंदबाज की ओर जाते हैं। वहीं, गेंदबाजी पर अफगानिस्तान के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद नबी होते हैं, जो बाबर की मदद करने आते हैं और उनके जूते का फीता बांधने के लिए नीचे झुकते हैं लेकिन बाबर उन्हें ऐसा नहीं करने देते हैं और वहां से हटकर खुद अपने जूते का फीता बांधते हैं।
बाबर के इस शानदार अंदाज से मोहम्मद नबी भी प्रभावित होते हैं और वह गेंदबाजी छोर पर जाते हुए बाबर की पीठ थपथपाते नजर आते हैं। पाकिस्तानी कप्तान के इस अंदाज ने फैंस का भी दिल जीत लिया।
अफगानिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी के प्रति उनका सम्मान दिखाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस बाबर की इस खेल भावना के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम ने सधी हुई बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 92 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। हालाँकि, वह अपनी पारी को शतक में नहीं तब्दील कर पाए और पहले ही नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए।
पाकिस्तान टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल पिछले दो मुकाबले में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में उनको ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इससे पहले मेजबान भारत ने भी पटखनी दी थी।