ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 18वें मैच में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 62 रन से हरा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और डेविड वॉर्नर (163) व मिचेल मार्श (121) के शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हुई।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए यह मुकाबला खास बना, जिन्होंने महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की। स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 8 ओवर डाले, जिसमें 65 रन देकर एक विकेट लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हसन अली को अपना शिकार बनाया।
स्टार्क के वर्ल्ड कप में कुल 55 विकेट हो चुके हैं और वो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने वसीम अकरम की बराबरी की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने भी वर्ल्ड कप इतिहास में 55 विकेट लिए हैं।
वैसे, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है। मैक्ग्रा ने 71 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 68 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। मलिंगा ने 56 विकेट लिए हैं।
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। मिचेल स्टार्क की कोशिश इस मैच में वसीम अकरम और लसिथ मलिंगा दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की होगी।