CWC 2023 : 'वह लिविंग लीजेंड हैं'- IND vs SA मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ

Neeraj
Photo Courtesy: Star Sports Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Star Sports Twitter Snapshots

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारतीय टीम (Team India) इकलौती ऐसी टीम है जो अब तक अजेय रही है। टीम इंडिया ने अब तक खेले अपने सभी सात मुकाबले जीते हैं। टीम के कमाल के प्रदर्शन से फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी काफी खुश हैं। इवेंट में मेन इन ब्लू अपने आठवें लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को चुनौती देगी। प्रोटियाज टीम जबरदस्त फॉर्म है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की, जो 5 नवंबर को ही अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सबसे पहले डेविड मिलर ने बताया, 'मैंने और विराट कोहली ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ में काफी क्रिकेट खेला है। वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। समय के साथ-साथ उनका रुतबा और भी बड़ा होता चला जा रहा है। उनके जैसे बल्लेबाज के खिलाफ खेलना बहुत बड़ी बात है। कोहली हमेशा बेस्ट बनने के लिए खेलते हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए वे प्रेरणा का स्त्रोत हैं।

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा, 'मुझे लगता है वह महान खिलाड़ी हैं, खासकर कि वनडे फॉर्मेट में। मैदान पर हम एक-दूसरे के प्रति काफी प्रतिस्पर्धी रहे हैं। उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं जो उनकी काबिलियत दर्शाते हैं। ऐसे खिलाड़ी का आप हमेशा विकेट लेना चाहते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता में आप भाग लेना चाहते हैं।'

एडेन मार्करम ने किंग कोहली को क्रिकेट की दुनिया का 'लिविंग लीजेंड' बताया। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी ने कहा, 'मुझे उनके खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है। मुझे पता है वह महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, बिल्कुल मेरी तरह।'

गौरतलब है कि शानदार फॉर्म में चल रही प्रोटियाज टीम ने टूर्नामेंट में खेले अब तक अपने सात में से छह मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान उसने विरोधी टीम पर दबदबा बनाया है। पूरी उम्मीद है कि रविवार को दोनों टीमों के बीच फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

Quick Links