भारत (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है। इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ था और टीम ने 52 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया। भारत की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक अहम भूमिका निभाई। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 200 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
उस वक्त टीम इंडिया काफी मुश्किलों में आ गई थी, लेकिन क्रीज पर विराट कोहली मौजूद थे। विराट ने केएल राहुल (नाबाद 97) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत दिला दी। विराट ने अपनी इस पारी में 116 गेंदों में 85 रन बनाए और और कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किये।
विराट के नाम हुए आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली अब भारत की ओर से आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। विराट ने अभी तक आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में 64 पारियां खेली हैं और 2785 रन बनाए हैं। वहीं, सचिन ने 58 पारियों में 2719 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुल 64 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने कुल 2422 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आता है। युवराज ने अपने करियर में आईसीसी टूर्नामेंट्स की 62 पारियों में कुल 1707 रन बनाए थे। इन चार खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में पांचवा नाम भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है। गांगुली के नाम 32 पारियों में 1671 रन दर्ज हैं।