भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला खूब चल रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं आ रही थी लेकिन उन्होंने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। 28 अक्टूबर को धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा। डेविड वॉर्नर के नाम अब वर्ल्ड कप में 1405 रन दर्ज हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 23 मैचों में 1324 रन दर्ज थे और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर थे। वहीं, उनसे आगे चौथे स्थान पर 1384 रनों के साथ विराट कोहली मौजूद थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जैसे ही अपनी पारी में 61 रन पूरे किये, उन्होंने चौथा स्थान पर कब्ज़ा कर लिया और विराट को पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्नर मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना लगातार तीसरा शतक बनाने से चूक गए और 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। उनके नाम 45 मैचों में लगभग 57 की औसत से 2278 रन दर्ज हैं। दूसरे स्थान पर 46 मैचों में 1743 रनों के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 37 मैचों में 1532 रन बनाये हैं।
डेविड वॉर्नर के पास अभी कम से कम तीन लीग मैच हैं और इस दौरान उनके पास संगकारा को पीछे छोड़ने का मौका होगा। देखना होगा कि वो ऐसा कर पाने में सफल रहेंगे या नहीं।