भारत में हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का कारवां अब धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण में पहुँचने वाला है। टूर्नामेंट के पहले 40 मैचों के बाद सेमीफाइनल में जाने वाली तीन टीमों के नाम सामने आ गए हैं, जिसमें मेजबान भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। वहीं खाली एक स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें होड़ में हैं। इस बीच बुधवार, 8 नवंबर को मौजूदा टूर्नामेंट का 40वां मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स (ENG vs NED) को 160 रनों के बड़े अंतर से हराया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
पुणे में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया और बेन स्टोक्स के पहले वर्ल्ड कप शतक की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 339 रन बनाये। 340 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और अंत में पूरी टीम 37.2 ओवर में सिर्फ 179 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने 160 रनों से मैच जीता और रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।
वनडे वर्ल्ड इतिहास में पहली बार एक संस्करण में सभी टीमों ने जीते कम से कम दो-दो मैच
अभी तक इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम थी, जिसने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक मुकाबला जीता था, जबकि बाक़ी टीमों ने कम से कम दो मुकाबले जीत रखे थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद, इंग्लैंड के खाते में भी दो जीत हो गईं। इस तरह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला मौका रहा, जब एक संस्करण में हर टीम ने कम से कम दो मैच अपने नाम किये।
मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा आठ जीत भारत ने दर्ज की हैं और अभी तक अजेय है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नाम छह-छह जीत हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने चार-चार मुकाबले नाम किये हैं, जबकि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने दो-दो मुकाबले जीते हैं।
आइये नजर डालते हैं वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर :