पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का सोमवार को मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 22वें मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) और उनकी टीम अपनी कई समस्याओं का हल खोजकर मैदान संभालने की उम्मीद करेगी।
पाकिस्तान को अपने पिछले दो मैचों में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने कहा कि टीम अपनी मौजूदा स्थिति से उबर चुकी है और विश्वास से लबरेज है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम चेन्नई में अपने दोनों मैच जीतेगी। याद हो कि पारी लड़खड़ाने के कारण पाकिस्तान को अपने पिछले दोनों मैचों में शिकस्त मिली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि यह चिंता की बात है, लेकिन हमारी टीम वापसी को तैयार है।
पाकिस्तान के ओपनर ने कहा, 'पिछले दो मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी थी। पहले 20-25 ओवर में हमारा रन रेट भी अच्छा था। फिर अचानक हमारी पारी ढह गई। हमने इस बारे में बातचीत की। यह समय है कि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें। हमने बातचीत की है कि बदलाव कर सकते हैं और देखेंगे कि क्या सुधार कर सकते हैं।'
इमाम उल हक ने अफगानिस्तान के स्पिनर्स की तारीफ की, लेकिन साथ ही पाकिस्तान की जीत की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, 'सही बात है कि अफगानिस्तान के पास अच्छे स्पिनर्स हैं, जो बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। मगर हमने उन्हें हंबनटोटा में 3-0 से मात दी थी। वहां भी परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए मददगार थी। हम अपनी क्षमता को देखते हुए उनका समर्थन करेंगे। अंत में आपको गेंद को अच्छा खेलना होता है। आपको गेंदबाज को नहीं खेलना होता है। इसलिए आपको अपनी क्षमता पर विश्वास करना होगा।'
इमाम उल हक ने अपनी टीम के गेंदबाजों के बारे में कहा, 'सभी मैच इस वर्ल्ड कप में हाई स्कोरिंग रहे। यह ऐसा नहीं कि हमारी टीम के खिलाफ ही बल्लेबाज सफल हो रहे हैं। अगर आप अन्य टीमों को देखें तो वो 350-360 रन बना रही हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 400 रन बना दिए। यहां मैदान छोटे हैं, पिच अच्छी है और जब बल्लेबाज क्रीज पर जम जाएं तो गेंदबाजों के लिए गलती की गुंजाइश काफी कम है।'