आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत के अभियान की शुरुआत अभी तक शानदार रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है और अपने विरोधियों को बिलकुल भी चुनौती पेश करने का मौका नहीं दिया है। अब भारतीय टीम का सामना अपने तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) से है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम भी आज अहमदाबाद पहुँच गई है और इसका वीडियो भी सामने आया है।
बुधवार को भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला खेला था और उसमें अफगानिस्तान को बुरी तरह हराया था। 273 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सिर्फ 35 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम की जीत में बल्ले के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने धमाका किया था और भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज जड़ते हुए 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी।
हालाँकि, अब शनिवार को टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि उनका सामना पाकिस्तान से है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है और इस बात का सबूत उन्होंने पिछले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए दिया था।
भारतीय टीम के अहमदाबाद पहुँचने का वीडियो आया
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद, गुरुवार को भारतीय टीम अहमदाबाद पहुँच गई और एएनआई ने उनका वीडियो भी साझा किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी टीम बस में बैठने के लिए अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और इशान किशन अंदर जाते दिखाई दिए।
गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जबरदस्त रिकॉर्ड है। टीम ने अभी तक उनके खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और 7-0 से आगे है। ऐसे में, उनकी कोशिश अपनी विनिंग स्ट्रीक को कायम रखने की होगी।