वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) की हालत खराब है। उन्हें अपने शुरूआती तीन में से दो मुकाबले गंवाने पड़े, जबकि पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने भी पटखनी दी। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने इंग्लैंड को अपने दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लाने की सलाह दी है। पठान के मुताबिक, अगर स्टोक्स पूरी तरह फिट नहीं हैं, तो भी उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए।
रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम को 69 रनों से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने भी पहले मुकाबले में 137 रनों से हराया था, जबकि टीम को एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ हासिल हुई है। इंग्लैंड को अपना अगला 21 अक्टूबर को जबरदस्त फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी करने वाले बेन स्टोक्स को हिप इंजरी की समस्या हो गई थी, इसी वजह से बाएं हाथ का बल्लेबाज अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। हालाँकि, भारतीय ऑलराउंडर का मानना है कि इंग्लैंड को अब उनको लाने में देर नहीं करनी चाहिए।
इरफ़ान पठान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स को खिलाये जानी की बात कही
स्टार स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड की हार का रिव्यु करते हुए, पठान ने कहा कि इंग्लैंड को अपने अगले मैच में स्टोक्स को शामिल करना चाहिए। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कहा,
बेन स्टोक्स को टीम में शामिल करें, भले ही वह 99% फिट हों। आपको उनकी जरूरत है। आप उनको अनुभव की वजह से लाये हैं। अगर आप अगला मैच हार जाते हैं, तो आपके पास वापसी करने का मौका नहीं होगा।
इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद, दो अंक के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। आगामी मुकाबलों में उसे अपना प्रदर्शन अच्छा करना होगा, अन्यथा सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।