CWC 2023: 'विराट कोहली 48वां वनडे शतक पूरा करने से पहले सिंगल्‍स लेने में हिचकिचा रहे थे', केएल राहुल ने किया खुलासा

India Cricket WCup
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जमाया

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने गुरुवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 17वें मैच में बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 51 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्‍होंने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जमाया।

कोहली ने 97 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। कोहली ने केएल राहुल (34*) के साथ मिलकर 83 रनों की अविजित साझेदारी से भारत को आसान जीत दिलाई।

विराट कोहली को शतक पूरा करने के लिए 27 रन की दरकार थी जबकि भारत को जीतने के लिए 28 रन की जरुरत थी। केएल राहुल ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने शतक बनाने का फैसला किया था। उन्‍होंने केएल राहुल को सिंगल लेने से रोका ताकि अगले ओवर में स्‍ट्राइक मिल सके।

42वें ओवर में विराट कोहली 97 रन पर खेल रहे थे। भारतीय टीम को जीत के लिए 2 रन की जरुरत थी। ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने छक्‍का जड़कर अपना शतक पूरा किया। कोहली ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आखिरी के 3 ओवर में 8 डॉट गेंदें खेली।

भारत की जीत के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली आखिरी के तीन-चार ओवर में सिंगल लेने से इंकार नहीं कर रहे थे, लेकिन मुझे लगा कि उन्हें शतक जमाकर लक्ष्‍य हासिल करना चाहिए।

राहुल ने कहा, 'विराट कोहली असल में उलझन में थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'सिंगल नहीं लेना अच्‍छा नहीं लगता क्‍योंकि यह वर्ल्‍ड कप है। यह बड़ा मंच है और मैं ऐसा नहीं दिखना चाहता कि कीर्तिमान हासिल करने के पीछे भाग रहा हूं।' मैंने कहा कि अभी जीते नहीं हैं। मगर मुझे लगता कि हम इस लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लेंगे। अगर आप कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं तो आपको प्रयास करना चाहिए। कोहली ने अंत में ऐसा करके दिखाया।'

केएल राहुल ने बताया कि विराट कोहली से बीच मैदान में क्‍या बातचीत हुई। राहुल ने कहा, 'मैंने इसे दिलचस्‍प बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। जब मैं क्रीज पर गया तो काफी रन बनाने थे और मुझे लगता कि कुछ शॉट्स खेलूं और कुछ बाउंड्री जमाऊं। निजी तौर पर यह अच्‍छा था, लेकिन कोहली शतक के करीब थे। अंतर काफी करीबी था। जब वहां 30 रन बचे थे तब मैंने कहा कि मैं सिंगल लेकर आपको स्‍ट्राइक दूंगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now