CWC 2023: मिचेल मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली सबसे बड़ी पारी, वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड किया अपने नाम 

India Cricket WCup
मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा जीत दिलाई

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 (CWC 2023) में अपने शुरूआती दो मुकाबले हारने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने जीत का सिलसिला जारी रखा और शनिवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर लीग स्टेज में लगातार सातवीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नंबर 3 पर एक बेहतरीन शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया, जो पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के नाम दर्ज था।

पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 306/8 का स्कोर बनाया, जो उसका वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे बाद टोटल है। 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और ट्रैविस हेड (10) तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। यहाँ से डेविड वॉर्नर (53) के साथ मिचेल मार्श ने 120 और स्टीव स्मिथ (63*) के साथ 175 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 45वें ओवर में एक आसान जीत दिला दी।

मिचेल मार्श ने तोड़ा वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने 132 गेंदों में 17 चौके और नौ छक्के लगाते हुए 177 रनों की नाबाद पारी खेली, जो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज था। सहवाग ने 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 175 रनों की पारी खेली थी और तभी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। हालाँकि, 12 साल बाद अब यह उपलब्धि मिचेल मार्श के नाम दर्ज हो गई।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज का यह तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 201 रन बनाये थे। वहीं दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 2015 वर्ल्ड कप में पर्थ के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now