आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले मैच में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच हुए इस मैच में कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) के बल्लेबाजों ने मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से पहली बार वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शतक बनाकर एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने 23 साल, 321 दिन की उम्र में अपना डेब्यू वर्ल्ड कप मैच खेला और उसमें शतक लगाने का कारनामा किया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू पर शतक लगाने के मामले में विराट कोहली हैं सबसे आगे
इस लिस्ट में पहला नाम भारत के विराट कोहली का है। कोहली ने सबसे कम उम्र में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक बनाया था, जो रिकॉर्ड आजतक कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में शतक बनाया था। उस वक्त कोहली की उम्र सिर्फ 22 साल, 106 दिन थी।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर का नाम आता है। फ्लावर ने 23 साल, 301 दिन की उम्र में 1992 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और शतक लगाया था।
अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का नाम आ गया है। रचिन ने 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इस तरह वह वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।