आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में बुधवार, 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच एक बड़ा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद न्यूजीलैंड की टीम में दिग्गज बल्लेबाज और नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हो, लेकिन अब उनके लिए एक बुरी खबर आई है। विलियमसन अभी पूरी तरह से अपने बाएं हाथ के अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं, इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की।
आईपीएल 2023 में लगी चोट के बाद, केन विलियमसन ने लम्बे समय बाद न्यूजीलैंड के लिए 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में हिस्सा लिया था। उस मैच में उन्होंने 78* रन बनाये थे लेकिन अपनी पारी के दौरान रन पूरा करते वक्त उनके बाएं हाथ के अंगूठे में बांग्लादेशी फील्डर का थ्रो लग गया था और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। बाद में, उनके अंगूठे के फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई और बताया गया कि अक्टूबर के बचे हुए मैचों में वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
वहीं, मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया के माध्यम से विलियमसन के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से बाहर होने की घोषणा की। उन्होंने बताया,
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। विलियमसन ने पिछले दो दिनों में नेट्स पर बल्लेबाजी की है लेकिन उनकी कल मैच में वापसी नहीं होगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच से पहले उनका फिर से आकलन किया जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का मुकाबला 4 नवंबर को बेंगलुरु में होना है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि केन विलियमसन जल्दी फिट हो जाएँ और इस मुकाबले में अपना जलवा दिखाएं।
हालाँकि, न्यूजीलैंड ने उनकी गैरमौजूदगी में नंबर 3 की रचिन रविंद्र को जिम्मेदारी दे रखी है, जो बखूबी अपना काम कर रहे हैं और टीम के लिए दो शतक भी बना चुके हैं। कीवी टीम को अपने इस होनहार खिलाड़ी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।