आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का अगला मुकाबला कल, 13 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के खिलाफ खेला जाना है। कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने अपने पहले दो मुकाबलों जीत प्राप्त कर वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की है, तो बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को पहले मैच में मिली जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड टीम के लिए इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान किया है। केन विलियमसन पहले दो मुकाबलों चोट से पूरी तरह न उबर की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह अपने घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को बेताब हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो संभवतः उनकी टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संभावित एकादश
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।
पिच और मौसम की जानकारी
एमए चिंदम्बरम, चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला देखने को मिला था।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।