CWC 2023 : NZ vs PAK मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार, 4 नवम्बर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मुकाबला खेला जायेगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी, जोकि सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने के इरादे से उतरेंगी। न्यूजीलैंड ने शुरूआती 4 मुकाबले अपने नाम किये, तो पिछले 3 मुकाबलों में कीवी टीम को हार मिली है। जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में मात देकर वापसी का संकेत दे दिया है।

Ad

पाकिस्तान अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो न्यूजीलैंड के लिए अंतिम चार की राह मुश्किल हो जाएगी। जबकि पाकिस्तान की हार पर कीवी टीम सेमीफाइनल में अपना एक कदम बढ़ा चुकी होगी। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों का सामना अभी तक 9 बार हुआ है, जिसमें पाकिस्तान ने 7 और न्यूजीलैंड ने 2 मुकाबले जीते है। वर्ल्ड कप के अलावा वनडे क्रिकेट में भी पाकिस्तान का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ भारी ही रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 115 एकदिवसीय मुकाबलों में पाकिस्तान ने 60 और न्यूजीलैंड ने 51 में जीत प्राप्त की है।

संभावित एकादश

पाकिस्तान : अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, आघा सलमान, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी निशम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जेमिशन।

पिच और मौसम की जानकारी

बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, तो छोटे मैदान होने के चलते यहाँ हाईस्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिलते है। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने मिलकर 650 से अधिक रन बनाये थे तो दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड 156 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयअनुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 10:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications