आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच एक बेहतरीन मुकाबला होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक मिला-जुला रहा है, जबकि अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ एक हैरान करने वाली जीत हासिल की थी। पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है, तो अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी। चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला आयोजित होगा।
वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो आजतक दोनों टीमों के बीच केवलमात्र एक मुकाबला पिछले संस्करण में खेला गया था, जहाँ पाकिस्तान ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की थी। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में आजतक अफगानिस्तान एक भी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच हुए सभी 7 मुकाबले पाकिस्तान टीम के नाम रहे है।
संभावित एकादश
पाकिस्तान : अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।
अफगानिस्तान : हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
पिच और मौसम की जानकारी
एमए चिंदम्बरम, चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है। पहले तीन मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला देखने को मिला था। पहले दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है, तो तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और न्यूजीलैंड ने मुकाबले को जीत लिया।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।