कोलकाता के ईडन गार्डंस में 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला आयोजित होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। एकतरफा जहाँ पाकिस्तान टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी, तो दूसरी तरफ बांग्लादेश भी अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने 6 मुकाबलों में से केवल 2 में जीत हासिल की है तो बांग्लादेश को 6 में से 1 में जीत मिली है।
वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 बार जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 1999 में मात दी तो पिछले विश्व कप में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। वनडे इतिहास के आंकड़े देखे तो यहाँ पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 33 बार हराया है जबकि 5 में उन्हें हार मिली है।
संभावित एकादश
पाकिस्तान : अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।
पिच और मौसम की जानकारी
कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में इस वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा। ईडन गार्डंस की पिच पर बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी खासी मदद रहती है। दूसरी पारी के दौरान यहाँ ओस नजर आती है जिसके चलते गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।