आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच 27 अक्टूबर को एक जोरदार मुकाबला होने वाला है। चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में एक तरफ पाकिस्तान पर लगातार हार के बाद दबाव होगा तो दक्षिण अफ्रीका अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने पहले दो मुकाबले जीतने के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने मुकाबले गंवा दिए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 में से 4 जीत हासिल की है।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए है, जिसमें 3 दक्षिण अफ्रीका और 2 मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार वर्ल्ड कप में जीत साल 1999 में जीता था। इसलिए 24 साल बाद अफ़्रीकी टीम की निगाहें पाकिस्तान को पस्त करने पर होगी। वनडे इतिहास की बात करें तो यहाँ भी पलड़ा दक्षिण अफ्रीका का भारी है। अभी तक हुए 82 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने 51 और पाकिस्तान ने 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
संभावित एकादश
पाकिस्तान : अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, कगिसो रबाडा।
पिच और मौसम की जानकारी
एमए चिंदम्बरम, चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है। यहाँ खेले गए 4 मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। 4 में से तीन मुकाबलों में टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत प्राप्त की है, तो 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।