CWC 2023 : PAK vs SL मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा और बेहतरीन रहा है
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा और बेहतरीन रहा है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कल दो मुकाबलों का आयोजन होगा। पहला मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच खेला जायेगा और दूसरे मुकाबले का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक तरफ पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले ने जीत दर्ज की, तो श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त हार मिली है। हैदराबाद के मैदान पर यह वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला होगा।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा और बेहतरीन रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबलों का आयोजन हुआ है, जिसमें 7 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला रद्द रहा। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा इसमें भी भारी है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 156 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और 92 में जीत प्राप्त की है, जबकि श्रीलंका के नाम 59 मुकाबले रहे हैं।

संभावित एकादश

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका।

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद का मौसम में साफ रहने वाला है। पहले मुकाबले में इस मैदान पर पाकिस्तान ने 300 और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 300 से अधिक रन बनाये थे। इसलिए बल्लेबाजों को पिच रास आएगी। हालांकि शाम को फ्लडलाइट्स के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications