इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 35वां मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए, लेकिन उसके बावजूद उसे हार झेलनी पड़ी। न्यूज़ीलैंड की इस हार का कारण पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) थे, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया।
फखर ने 81 गेंदों में 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 126 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी मदद से पाकिस्तान टीम ने महज 25.3 ओवर में ही मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे लेकिन फिर बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ और DLS के आधार पर पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
इस जीत और फखर की पारी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ज़का अशरफ इतने खुश हुए कि उन्होंने फखर को कॉल करके उनकी तारीफ की और उनके लिए नकद इनाम की घोषणा भी की।
पीसीबी मीडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, ज़का अशरफ ने फखर जमान को फोन किया और उनकी 126 रनों की नाबाद पारी की तारीफ की, साथ ही 1 मिलियन की इनामी राशि की भी घोषणा की।
कप्तान बाबर आज़म ने फखर जमान का दिया भरपूर साथ
पाकिस्तान की इस जीत में कप्तान बाबर आज़म का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए फखर जमान के साथ 194 रनों की अविजित साझेदारी की। बाबर ने 63 गेंदों में 66 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और एक छोर को संभाले रखा।
अगर पाकिस्तान टीम दूसरे छोर से कुछ विकेट गंवा देती, तो फखर की तूफानी पारी के बावजूद पाकिस्तान को DLS के तहत का सामना करना पड़ सकता था। हालांकि, अब इस जीत के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुला हुआ है, लेकिन टीम के लिए अभी रास्ता आसान नहीं हुआ है।