CWC 2023 : SA vs AUS, 2nd Semi-Final मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

Rahul
SA vs AUS मैच की विजेता टीम का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया से होगा
SA vs AUS मैच की विजेता टीम का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया से होगा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC CWC 2023) में गुरुवार, 16 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में आयोजित होगा। टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है और दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जोकि 19 नवम्बर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

लीग स्टेज में हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी थी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच अपने नाम किये और अंतिम चार में जोरदार प्रवेश किया। वर्ल्ड कप इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 मुकाबले खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 और दक्षिण अफ्रीका ने भी 3 मुकाबलों में जीत अर्जित की है जबकि एक मुकाबला टाई रहा था। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में यह दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत है। वर्ल्ड कप 1999 में हुए टाई मुकाबले के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई थी, तो वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज को 7 विकेट से मात दी थी।

संभावित एकादश

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्‍तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी।

पिच और मौसम की जानकारी

कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में इस वर्ल्ड कप का 5वां मुकाबला आयोजित होगा। लीग स्टेज के 4 मुकाबलों में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ईडन गार्डंस की पिच पर बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी खासी मदद रहती है। दूसरी पारी के दौरान यहाँ ओस नजर आती है जिसके चलते बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links