CWC 2023 : SA vs NED मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

नीदरलैंड्स को वनडे फॉर्मेट में है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत  का इंतजार
नीदरलैंड्स को वनडे फॉर्मेट में है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत का इंतजार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कल, 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स (SA vs NED) मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा। हिमालय की खूबसूरत वादियों के बीच यहाँ टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला आयोजित होगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों शुरूआती मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो नीदरलैंड्स को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 3 बार हराया है, जिसमें वर्ल्ड कप 1996, 2007 और 2011 शामिल है। वहीँ वनडे फॉर्मेट में भी दक्षिण अफ्रीका का दबदबा नीदरलैंड्स के खिलाफ कायम है। दोनों टीमों के 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आजतक नीदरलैंड्स एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

संभावित एकादश

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी।

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, तेजा निदिमानुरु, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगन वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रुलोफ वैन डर मर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।

पिच और मौसम की जानकारी

इस मैदान पर हुए वर्ल्ड कप के पहले मैच में गेंदबाज हावी रहे तो दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ रन बरसाए। टूर्नामेंट की शुरुआत में इस मैदान की आउटफील्ड पर बहुत सवाल खड़े हुए लेकिन 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद यहाँ की आउटफील्ड में सुधार देखने मिल सकता है। पहले दो मुकाबलों के मैदान को देखते हुए आईसीसी ने इस औसत दर्जे का माना था।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications