CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच देखने पहुंचे सचिन और विराट के डुप्लीकेट, वायरल हुई तस्वीर 

(Photo Courtesy: Mufaddal Vohra Twitter)
(Photo Courtesy: Mufaddal Vohra Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 39वें मैच में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Afghanistan vs Australia) के बीच टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं अफगानिस्तान की पारी के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा फैंस को तब देखने को मिला, जब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के डुप्लीकेट एक साथ बैठकर मैच देखते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के डुप्लीकेट एक साथ दर्शकों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर जब बड़ी स्क्रीन पर नजर आई तो स्टेडियम में काफी शोर भी हुआ। फैंस भी सचिन और विराट के डुप्लीकेट को एक साथ बैठा देख काफी चौंक गए।

इन दोनों के आसपास बैठे दर्शक लगातार इनके साथ तस्वीर लेते हुए भी नजर आए। इस तस्वीर में विराट कोहली के डुप्लीकेट ने भारतीय टीम की जर्सी पहन रखी थी, वहीं सचिन तेंदलुकर के डुप्लीकेट ने सफ़ेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर भी फैंस को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों से सचिन तेंदुलकर ने मुलाकात भी की थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की तस्वीर भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी। हाल ही में सचिन तेंदलुकर का स्टेचू भी वानखेड़े स्टेडियम में लगाया गया है।

वहीं विराट कोहली की बात करें, तो वह इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। फैंस को यही उम्मीद है कि कोहली का यह फॉर्म पूरे आगे भी जारी रहे और वो 50वां शतक जल्द ही बनाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now