CWC 2023 : न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में हार के बाद पाकिस्तान का उड़ा मजाक, ट्विटर पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं 

India Cricket WCup
पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर साबित हुई

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले वार्म-अप मुकाबलों का सिलसिला शुरू हो गया और पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। इनमें से एक मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेला गया। फैंस को उम्मीद के मुताबिक एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला लेकिन पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम के गेंदबाज बड़े लक्ष्य को डिफेंड करने में नाकाम रहे, कीवी बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की और 38 गेंद शेष रहते 5 विकेट से अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिज़वान (103) और बाबर आजम (80) की पारियों की मदद से 50 ओवर में 345/5 का बड़ा स्कोर बनाया और सभी को लग रहा था कि न्यूजीलैंड को काफी मुश्किल आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने 43.4 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाये। मार्क चैपमैन ने नाबाद 65, डैरिल मिचेल 59 और केन विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उनमें से पांच ने पचास से अधिक रन लुटाये।

कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का ट्विटर पर मजाक बनाया जा रहा है और कुछ मजेदार ट्वीट देखने को मिले, जो हम आपके लिए लेकर आये हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

(150 से अधिक की गति वाले और विश्व स्तरीय गेंदबाज 345 का बचाव नहीं कर सकते लोल)

(कैसे कैसे लोग है यार, इतनी अच्छी वेलकम करके भी बुरी तरह हार रहे है)

(हसन अली और नो बॉल मजबूत रिश्ता है)

(भारतीय खून रचिन रविंद्र आज)

(रिजवान और महत्वपूर्ण कैच छोड़ने की प्रेम कहानी जारी है)

(बाबर भाई अपने गेंदबाजों को ठीक कर लो, इतनी गन्दी गेंदबाजी के साथ वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते)

(यह सिर्फ वार्म-अप मैच है भाईजान)

(इससे बस शैम्पू का विज्ञापन करवाओ वर्ल्ड कप इसके बस की बात नहीं)

Quick Links

App download animated image Get the free App now