CWC 2023 : माइकल वॉन ने इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्वाणी की, वीरेंदर सहवाग ने पिछले रिकॉर्ड को याद करवाते हुआ किया ट्रोल 

Neeraj
वीरेंदर सहवाग ने माइकल वॉन को किया ट्रोल
वीरेंदर सहवाग ने माइकल वॉन को किया ट्रोल

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 13वां मैच रविवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहली बार है, जब अफगान टीम ने टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं, इंग्लैंड की हार के बाद, टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के अलग ही तेवर देखने को मिले और उन्होंने टीम के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की घोषणा तक कर दी। इसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने उनको मजेदार अंदाज़ में ट्रोल किया।

टूर्नामेंट में अभी तक इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, वॉन को पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेगी। अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार मिलने के बाद, उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा,

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड।

वॉन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा,

1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2023 में नहीं। आठ प्रयासों में से केवल एक।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 2019 में कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। 1996 से 2015 के बीच में आयोजित हुए टूर्नामेंट्स में वो सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुँच पाए थे। भारतीय दिग्गज के मुताबिक मौजूदा वर्ल्ड कप में भी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी।

वहीं, दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 284 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पूरी इंग्लैंड टीम 40.3 ओवरों में 215 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड अब अपना चौथा मैच 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now