वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 27वें मैच में शनिवार, 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की। धर्मशाला में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 388 रन बनाये, जवाब में न्यूजीलैंड टीम पूरे ओवर खेलकर 383/9 का ही स्कोर बना पाई। वहीं, कीवी बल्लेबाजी के दौरान एक मजेदार वाकया मैदान पर देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर से पुष्पा स्टाइल में डांस करते हुए फैंस को एंटरटेन करते नजर आये।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलामी बल्लेबाज वॉर्नर बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे होते हैं। उसी दौरान डीजे पर 'पुष्पा द राइज' फिल्म का श्रीवल्ली गाना बजने लगता है। इसके बाद, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने फिल्म में अल्लू अर्जुन द्वारा किये सिग्नेचर पोज में डांस करना शुरू कर दिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब 37 वर्षीय वॉर्नर को पुष्पा स्टाइल में डांस करते देखा गया। इससे पहले उन्हें इसी टूर्नामेंट में कई बार इस अंदाज में डांस करते देखा गया है। वहीं, पाकिस्तान के विरुद्ध खेले मैच में वॉर्नर ने शतक पूरा करने के बाद 'झुकेगा नहीं साला' वाले स्टाइल में जश्न भी मनाया था।
अनुभवी बल्लेबाज वॉर्नर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। बीते दिन उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी भी पोस्ट की थी।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 81 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वो अब वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 31 पारियों में 1384 रन बनाये हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 24 पारियों में 1405 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में बाएं हाथ का बल्लेबाज अब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के बाद, चौथे पायदान पर काबिज हो गया है।