भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली। किंग कोहली ने 277वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। पूर्व भारतीय कप्तान को इस बड़ी उपलब्धि के लिए दुनियाभर के कई क्रिकेटरों ने बधाई दी। हालांकि, श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने विराट को लेकर एक अजीब प्रतिक्रिया दी है जिसका वीडियो चर्चा में है।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम सोमवार, 6 नवंबर को टूर्नामेंट का अपना आठवां लीग मैच बांग्लादेश (BAN vs SL) के विरुद्ध खेलेगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। मुकाबले से पहले रविवार को श्रीलंका के कप्तान मेंडिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वह कोहली को उनके 49वें वनडे शतक पर बधाई देना चाहेंगे?
इस पर उन्होंने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मैं उन्हें बधाई क्यों दूंगा?' मेंडिस ने जवाब दिया और हंसने लगे। इस वाकये के वीडियो को देखकर कुछ फैंस मेंडिस का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ उनकी खेल भावना पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
विराट के लिए यह शतक काफी स्पेशल रहा, क्योंकि 5 नवंबर को उनका 35वां जन्मदिन भी था। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी कोलकाता के इसी मैदान पर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। किंग कोहली अब सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से एक कदम दूर हैं।
गौरतलब है कि प्रोटियाज टीम के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाये, जिसमें दस चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रन बनाये थे। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.1 ओवरों में 83 रनों पर सिमट गई।