वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाये। वहीं, मैच के बाद सभी भारतीय फैंस इस चीज को लेकर बेहद उत्साहित नजर आये कि टीम मीटिंग में 'फील्डर ऑफ द मैच' का अवार्ड किसे मिलेगा। इस बार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) इस अवार्ड को पाने के दो प्रबल दावेदार थे और जड्डू बाजी मारने में सफल रहे।
बता दें कि भारतीय टीम के हर मैच के बाद, ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच को एक मेडल पहनाया जाता है। पिछले मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध यह अवार्ड विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल को मिला था, जबकि इस बार ऑलराउंडर जडेजा को मैदान पर अपनी चीते जैसी फुर्ती दिखाने के लिए यह सम्मान मिला। टीम मीटिंग के दौरान बेहद खास अंदाज में जडेजा को राहुल ने मेडल पहनाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया।
शुक्रवार को बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। वीडियो की शुरुआत में 31 वर्षीय राहुल ने कहा, 'पिछली बार मुझे यह अवार्ड मिला था, लेकिन इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कौन विनर बनेगा। मेरे हिसाब से जड्डू सबसे प्रबल दावेदार हैं, लेकिन कुलदीप यादव ने भी कमाल की फील्डिंग की है।'
इसके बाद, टीम मीटिंग में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी खिलाड़ियों की उम्दा फील्डिंग के लिए तारीफ की और बताया कि हमारी टीम ने मैच में 13 रन बचाये। उन्होंने राहुल और जडेजा द्वारा पकड़े गए जबरदस्त कैच की भी तारीफ की, जो गेम चेंजिंग साबित हुए थे और कुलदीप यादव को भी सराहा।
इस बार विनर के नाम की घोषणा स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन के जरिये की जाती है, जिसमें जडेजा के कैच का वीडियो और तस्वीरें नजर आती हैं। बड़ी स्क्रीन पर जड्डू को देखते ही ड्रेसिंग रूम में सभी लोग काफी उत्साहित हो जाते हैं और फिर राहुल अपने हाथों से बाएं हाथ के ऑलराउंडर को मेडल पहनाते हैं।
आप भी देखें वीडियो:
गौरतबल है कि जडेजा ने 43वें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का हैरतअंगेज कैच पकड़ा था और कैच लेने के बाद, उन्होंने मुस्कुराते हुए इशारे से फील्डिंग कोच से मेडल की मांग की थी।