वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पांचवां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसे मेजबान देश ने 6 विकेट से जीत लिया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये। जवाबी पारी में टीम इंडिया (Team India) ने इस लक्ष्य को 41.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (97*) रहे। किंग कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वह आउट होने के बाद काफी निराश नजर आये।
बता दें कि टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और महज 2 के स्कोर तक भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। यहाँ से चेज मास्टर कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। कोहली ने 116 गेंदों में 85 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल रहे।
चौथे विकेट के लिए उनके और राहुल के बीच 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस मुकाबले में कोहली के पास अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाने और अंत तक नाबाद रहते हुए जीत दिलाने का बेहतरीन मौका था और जिस अंदाज में वह बल्लेबाजी कर रहे थे, सभी को उम्मीद थी कि वो ऐसा कर लेंगे। हालाँकि, 38वें ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेजलवुड ने उन्हें आउट करके सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आउट के बाद जब दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में पहुंचा, तो वह निराश होकर दोनों हाथों से माथा पीटते नजर आये। किंग कोहली खुद जानते थे कि उन्होंने कितना बड़ा चांस मिस कर दिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी अब टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।