दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन विश्व के सबसे खतरनाक और बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गेंदबाजी ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया है और इसलिए उनको इतना ज्यादा रेट किया जाता है। 2004 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले डेल स्टेन अभी भी उतने ही ज्यादा खतरनाक हैं।
डेल स्टेन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 699 विकेट लिए हैं और वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। इसके अलावा डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टेन ने वनडे क्रिकेट में 125 मैचों में 196 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 47 मैचों में 64 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन द्वारा खेली गई तीन यादगार पारियों पर एक नजर
आपको बता दें कि डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में 263 हफ्तों तक टेस्ट क्रिकेट में पहले स्थान पर रहे हैं। डेल स्टेन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ भी टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। उन्होंने 14 टेस्ट में 65 विकेट लिए हैं और भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस लिस्ट में नजर डालेंगे डेल स्टेन द्वारा भारत के खिलाफ किए गए तीन यादगार प्रदर्शन पर:
#) 23/5, पहली पारी vs भारत, अहमदाबाद 2008
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 अप्रैल 2008 से अहमदाबाद में सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए डेल स्टेन की तूफानी गेंदबाजी के आगे बिल्कुल भी नहीं टिक पाई। डेल स्टेन ने सबसे पहले वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ को आउट करते हुए भारत को शुरुआती झटके दिए।
इसके बाद उन्होंने हरभजन सिंह, आरपी सिंह और श्रीसंत को आउट करते हुए भारत की पारी को महज 76 रनों पर समेट दिया। डेल स्टेन ने 8 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी को 494-7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में डेल स्टेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। डेल स्टेन ने मैच में 114 रन देकर 8 विकेट लिए।
एबी डीविलियर्स ने दोहरा शतक लगाया और इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि इस मैच को आज भी डेल स्टेन की घातक गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 90 रनों से हराया था।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस उन पर भारी पड़ा