इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो इंग्लैंड के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड को कई मैच जिताए हैं और कई यादगार भी पारियां खेली है।
केविन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर में 104 मुकाबलों में 47.29 की औसत से 8181 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 3 दोहरा शतक शतक शामिल हैं। वनडे करियर में केविन पीटरसन ने 136 मुकाबलों में 40.73 की औसत और 86.58 के स्ट्राइक रेट से 4440 रन बनाए। इसमें 9 शतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस उन पर भारी पड़ा
टी20 करियर में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने 37 मैचों में 141.52 के स्ट्राइक रेट 1176 रन बनाए। इसके अलावा वो 2010 टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। यह टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने ही जीता था।
इस आर्टिकल में हम केविन पीटरसन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई तीन शानदार पारियों के बारे में बात करेंगे:
#) 186 रन vs भारत, 2012 मुंबई टेस्ट
2012 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था और सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई में 23 नवंबर से खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 68-2 के स्कोर पर केविन पीटरसन बल्लेबाजी करने आए। पीटरसन ने सबसे पहले कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ 206 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
हालांकि कुक के आउट होने के बाद भी पीटरसन ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाय। केविन पीटरसन ने 233 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 186 रन बनाए और 382 के स्कोर पर आउट हुए। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड ने इस मुकाबले को आसानी से 10 विकेट से जीत लिया और केविन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: 6 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 0 रन बनाए
#) 226 रन vs वेस्टइंडीज, लीड्स 2007
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मई 2007 में लीड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। केविन पीटरसन 91-2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। पीटरसन ने पहले माइकल वॉन के साथ 163, फिर मैट प्रायर के साथ 160 और लियाम प्लंकेट के साथ 81 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 550 के पार लेकर गए।
केविन पीटरसन ने 262 गेंदों में 24 चौके और 2 छक्कों की मदद से 226 रन बनाए और 570 के स्कोर पर 7वें विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड ने इसी स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 283 रनों से जीता। केविन पीटरसन को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#) 158 vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल 2005
2005 में हुई एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन ओवल में 8 सितंबर से खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 373 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 67-3 था, जब केविन पीटरसन बल्लेबाजी करने आए थे।
इंग्लैंड के एक तरफ विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी तरफ केविन पीटरसन ने एक छोर संभाले रखा। केविन पीटरसन 187 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 158 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। पीटरसन आठवें विकेट के रूप में 308 के स्कोर पर आउट हुए। उनकी इसी महत्वपूर्ण पारी की बदौलत यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था और केविन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।