एक बल्लेबाज़ के तौर पर अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि होती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई महान खिलाड़ी रहे, जोकि इस मुकाम तक नहीं पहुँच पाए, जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने यह कारनामा दो अलग फॉर्मेट में कर रखा है।
हालांकि इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया हो और उसी टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए हो। ऐसा क्रिकेट में बहुत बात बार हुआ है, लेकिन इस लिस्ट में खिलाड़ी मौजूद हैं।
नोट: इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं
आइये नज़र डालते हैं, ऐसे 7 मौकों पर जब टेस्ट में ऐसा हुआ हो।
#) डडली नर्स
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज डडली नर्स ने अपने करियर में 34 मुकाबलों में 50 से ऊपर की औसत से 2960 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 9 शतक भी जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1935 में जोहन्सबर्ग में खेले गए टेस्ट में नर्थ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 0 पर आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 231 रनों की शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। अंत में यह मैच ड्रॉ रहा था।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस उन पर भारी पड़ा