Dale Steyn Big Prediction: IPL का नाम सुनते ही फैंस के दिमाग में सबसे पहले चौकों-छक्कों का ख्याल सामने आता है। टूर्नामेंट के अब तक हुए सभी सीजन में बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फैंस को इस चीज से भरपूर एंटरटेन भी किया है। हालांकि, अब तक इस मेगा इवेंट में कभी भी कोई टीम 300 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस तारीख का खुलासा किया है, जब कोई टीम 300 रन बनाएगी।
IPL में कब बनेंगे 300 रन?
बता दें कि IPL 2025 का दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें SRH के बल्लेबाजों ने खतरानक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। हैदराबाद की टीम 300 रन के आंकड़े को पार करने से महज 14 रन से चूक गई थी।
SRH की टीम के इस घातक प्रदर्शन को देखकर स्टेन ने एक ट्वीट किया और लिखा 17 अप्रैल को होने वाले मैच में 300 रन बन सकते हैं। बता दें कि इस तारीख को पैट कमिंस की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इस मैच का आयोजन MI के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक छोटी सी भविष्यवाणी। 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 रन देखेंगे। कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं।' दाएं हाथ के इस पूर्व गेंदबाज के इस ट्वीट पर एक फैन ने सवाल पूछा और लिखा कि अगर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन ली तब? इस पर स्टेन ने लिखा, 'गुड पॉइंट।'
मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में मिली करारी हार
SRH ने IPL 2025 में अपने सफर की शुरुआत जहां 44 रन की जीत के साथ की है, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में सीएसके के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अपना अगला मैच 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।