इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। स्टेन कंधे की चोट की वजह से बाहर थे और लगभग एक साल बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। स्टेन ने आखिरी बार मार्च 2019 में श्रीलंका के खिलाफ कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।
फाफ डू प्लेसी और कगिसो रबाडा को टी20 टीम में भी शामिल नहीं किया गया है, उन्हें रेस्ट दिया गया है। क्टिंन डी कॉक टी20 सीरीज में भी टीम के कप्तान होंगे। वहीं पीट वैन बिलजोन और सिसांडा मगाला को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि भले ही मगाला को टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम में उनका फाइनल सेलेक्शन तभी होगा जब वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे। ये फिटनेस टेस्ट अगले हफ्ते होगा। वहीं पीट वैन बिलजोन की अगर बात करें तो पिछले 2 साल से वो घरेलू टी20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद को 17 महीने की जेल
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी अधिकारी ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हमने जो टीम चुनी है, उससे हम काफी खुश हैं। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनकी मेहनत का इनाम मिला है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी अभी भी रेस्ट पर हैं और कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर क्विंटन डी कॉक ही संभालेंगे। भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार लीडरशिप स्किल दिखाई थी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम इस प्रकार है:
क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, पीट वैन बिलजोन, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन-जॉन स्मट्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, सिसांदा मगाला, बीजोर्न फार्च्युइन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।