दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पंत उनके खिलाफ टेस्ट मैच की पहली गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलेंगे तो वो उनके सिर पर बाउंसर मारेंगे।
स्टेन के मुताबिक अगर पंत स्कूप के जरिए छक्का लगा देते हैं तो निश्चित तौर पर अगली गेंद डालने में उन्हें शर्म महसूस होगी। हालांकि उनकी अगली गेंद पंत को बाउंसर ही होगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान उन्होंने कहा,
अगर पंत ने ऐसा किया तो निश्चित तौर पर मैं उन्हें दूसरा गेंद नहीं डालना चाहूंगा। क्या ये नियम है ? लेकिन पंत को ये पता रहेगा कि मेरी अगली गेंद कहां आएगी। मैं उन्हें 100 प्रतिशत शॉर्ट बॉल डालूंगा।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, कई दिग्गज प्लेयर्स का नाम शामिल
ऋषभ पंत ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो रिवर्स स्कूप शॉट खेले थे। सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर ये शॉट लगाया था और उसके बाद टी20 सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ये कारनामा किया था।
डेल स्टेन ने ऋषभ पंत के रिवर्स स्कूप स्किल की तारीफ की
डेल स्टेन के मुताबिक अगर किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्कूप लगाया जाता है तो वो अपने आपको अपमानित महसूस करेगा। उन्होंने पंत के इस स्किल की तारीफ की और कहा,
उस तरह का रिवर्स स्कूप गेंदबाजों की बेईज्जती है। जो उन्होंने भारत में जेम्स एंडरसन के साथ किया था वो दुनिया में कहीं भी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ कर सकते हैं। हालांकि उस समय वो जबरदस्त फॉर्म में थे और काफी बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे। मेरे हिसाब से जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी उन्होंने ये शॉट खेला था। ये वाकई शानदार है।
ये भी पढ़ें: 5 ऐसे मैच जब वीरेंदर सहवाग ने 200 से ज्यादा रन बनाए, कई विस्फोटक पारियां शामिल