South Africa vs Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है और दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच केबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा, जिसने मजबूत स्थिति में होने के बावजूद श्रीलंका को बढ़त नहीं हासिल करने दी। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर 358 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 328 रन बनाकर ढेर हो गई और मेजबान टीम से 30 रन पीछे रह गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डैन पैटरसन ने घातक गेंदबाजी की और पारी में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने तीसरे दिन किया निराश
श्रीलंका ने तीसरे दिन 242/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 71वें ओवर में 250 रन पूरे किए। इसके बाद, जल्द ही टीम को चौथा झटका लग गया और एंजेलो मैथ्यूज 44 रन बनाकर आउट हो गए। कामिन्दु मेंडिस भी अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुसल मेंडिस के बल्ले से 16 रन आए, वहीं प्रभात जयसूर्या ने 28 रन का योगदान देकर स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। लाहिरू कुमारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि विश्वा फर्नांडो ने 2 रन बनाए। इस तरह श्रीलंका के बल्लेबाज तीसरे दिन सिर्फ 87 रन का ही इजाफा कर पाए और पारी सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डैन पैटरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। वहीं, मार्को जानसेन और केशव महाराज ने भी दो-दो सफलताएं हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाई 200 से ज्यादा की बढ़त
दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत मिली और ओपनर्स ने 55 रन जोड़े। हालांकि, इसमें टोनी डी जॉर्जी ने सिर्फ 19 रन का ही योगदान दिया और वह 14वें ओवर में चलते बने। एडेन मार्करम ने अच्छी पारी खेली और अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाए। रयान रिकेल्टन के बल्ले से 24 रन आए। ट्रिस्टन स्टब्स 36 और कप्तान टेम्बा बावुमा 48 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।