श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ (Rangana Herath) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricke Team) का अगला स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है। वो न्यूजीलैंड के डेनियल विट्टोरी की जगह ले सकते हैं। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन अकरम खान ने इसकी जानकारी दी।
क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक भारत के सैराज बहुतुले और पाकिस्तान के सईद अजमल भी बीसीबी की लिस्ट में दो प्रमुख दावेदार हैं। हालांकि रंगना हेराथ अभी रेस में सबसे आगे हैं। अकरम खान ने कहा कि रंगना हेराथ इस पोस्ट के लिए अभी फ्रंट रनर हैं।
डेनियल विट्टोरी कोरोना वायरस की वजह से कोच के तौर पर अपनी ड्यूटी पूरी नहीं कर पाए थे। इसी वजह से बीसीबी ने स्थानीय कोच सोहेल इस्लाम को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया था। पैटरनिटी लीव लेने की वजह से इस्लाम जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा पाएंगे। अकरम खान ने आगे कहा,
जिम्बाब्वे टूर से पहले हम कोच की नियुक्ति करने का प्रयास करेंगे। क्योंकि जिम्बाब्वे के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भी मुकाबले हैं।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम संन्यास को लेकर मोहम्मद आमिर से करेंगे बातचीत, चौंकाने वाला बयान दिया
रंगना हेराथ का अनुभव बांग्लादेश के काफी काम आ सकता है
रंगना हेराथ की अगर बात करें तो वो दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए कुल 93 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 60.03 की औसत से कुल 433 विकेट चटकाए। इन मैचों के दौरान उन्होंने 34 बार पांच विकेट लेने और 9 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया। उनके पास काफी एक्सपीरियंस है और बांग्लादेश टीम को इससे काफी फायदा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपना पहला वनडे शतक सबसे ज्यादा उम्र में लगाया