पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से उनके रिटायरमेंट को लेकर बात करेंगे। बाबर आजम के मुताबिक जब पीएसएल (PSL) में कराची किंग्स की तरफ से खेलने के लिए दोनों खिलाड़ी एकसाथ होंगे तब वो आमिर से बात करेंगे और जानेंगे कि उनकी समस्याएं क्या हैं।
मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अपने संन्यास का ऐलान किया था। महज 28 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया था। इससे पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को अपने जल्द संन्यास के लिए जिम्मेदार ठहराया था। आमिर का कहना था कि टीम में उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।
ये भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपना पहला वनडे शतक सबसे ज्यादा उम्र में लगाया
मोहम्मद आमिर को लेकर बाबर आजम की प्रतिक्रिया
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम ने कहा कि मौका मिलने पर वो आमिर से जरूर बात करेंगे। उन्होंने कहा,
मैंने अभी तक मोहम्मद आमिर से बात नहीं की है लेकिन जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा कि उन्हें क्या समस्याएं हैं। वो दुनिया के बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक हैं और मुझे काफी पसंद हैं। मैं यही उम्मीद करता हूं कि पीएसएल के दूसरे हाफ में वो कराची किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें।
आमिर ने अपने संन्यास को लेकर कुछ दिनों पहले बयान दिया था। उन्होंने कहा था,
मेरे लिए सबसे बड़ी चीज इज्जत है और मुझे ऐसा लगा कि मुझे वो सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था और इसी वजह से मैंने संन्यास का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट में जो लोग हैं उनके पास अपना काम है और मेरे पास अपना करियर है। इसलिए हमें अब इन चीजों से आगे बढ़ना चाहिए। मैं अपनी लाइफ में खुश हूं।
ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने बताया कि वो IPL के बचे हुए मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं