राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने बताया है कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में छठे नंबर पर क्यों भेजा जा रहा है। उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। डेविड मिलर के मुताबिक एक रणनीति के तहत उन्हें इस क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने भी शानदार 24 रन बनाए। राजस्थान ने इस मुकाबले में केकेआर को छह विकेटों से हराया।
ये भी पढ़ें: "शुभमन गिल IPL के आखिर तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में होंगे"
बैटिंग पोजिशन को लेकर डेविड मिलर का बयान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान डेविड मिलर ने अपने बैटिंग पोजिशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैच को फिनिश करना काफी शानदार रहा। संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। ये एक बेहतरीन टीम परफॉर्मेंस था। टी20 में सबकुछ काफी फास्ट होता है। मुझे छठे नंबर पर बैटिंग कराने का फैसला एक रणनीति के तहत लिया गया था। हमारा पूरा ध्यान मैच फिनिश करने पर था। मुझे किसी भी क्रम पर बैटिंग करने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं बस केवल मैच जिताने में योगदान देना चाहता हूं।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेटों से हराया। केकेआर ने पहले खेलते हुए सिर्फ 134 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम को पांच में से तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: चेतन सकारिया की जबरदस्त बॉलिंग को लेकर संजू सैमसन का बयान, कहा बड़े स्टेज के लिए हैं तैयार