David Miller reprimanded for breaching ICC code of conduct: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का कारवां अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है। सुपर-8 में शामिल टीमों के बीच सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करनी की होड़ मची हुई है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाने के साथ-साथ सजा के रूप में एक डिमेरिट अंक दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में की गलती की डेविड मिलर को मिली सजा
मिलर को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।
दरअसल, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सुपर -8 चरण में ग्रुप 2 में हैं। टूर्नामेंट के 45वें मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का 19वां ओवर सैम करन ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद करन ने फुल टॉस फेंकी, जिसे मिलर ने डीप मिड-विकेट की दिशा में खेला। हालांकि, मिलर को लगा कि ये गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर होने की वजह से नो बॉल दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। इससे मिलर नाराज हो गए और वो इशारे के जरिए अंपायर के फैसले की समीक्षा करते दिखे, जो कि उन्हें नहीं करनी चाहिए थी।
यह मिलर का 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था, जिसे बल्लेबाज ने स्वीकार किया और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा प्रस्तावित दंड को विधिवत स्वीकार किया। इस वजह से किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी। ऑन फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर क्रिस गैफनी ने आरोप तय किए।
गौरतलब हो कि इस मुकाबले में मिलर ने 28 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली थी और दक्षिण अफ्रीका ने 163/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 156/6 का स्कोर बना सकी थी और प्रोटियाज टीम ने 7 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। अब दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 चरण में अपना आखिरी मैच 24 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।