डेविड वॉर्नर की ऑनलाइन शुरू हुई थी लव स्टोरी, जानें कैंडिस को कैसे बनाया हमसफर

Sneha
David Warner Love Story
डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर (Photo Credit - x@CricCrazyJohns/Instagram/davidwarner31)

David Warner Love Story: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, जो उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट साबित हुआ था। वॉर्नर का करियर काफी शानदार रहा, लेकिन उनका विवादों से भी नाता रहा। वह अपने करियर के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने एक नेशनल प्लेयर को अपना जीवनसाथी बनाया है। इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत ट्विटर से हुई थी।

डेविड वॉर्नर को कैसा मिला अपना सच्चा प्यार?

डेविड वॉर्नर की वाइफ खूबसूरती में किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम कैंडिस वॉर्नर है। वॉर्नर और कैंडिस सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वॉर्नर अक्सर अपनी पत्नी की तस्वीरें और वीडियो भी डालते रहते हैं। 2013 में डेविड और कैंडिस की लव स्टोरी शुरू हुई थी। तब वॉर्नर एशेज सीरीज खेलने इंग्‍लैंड गए थे और उसी समय एक घटना के बाद ट्विटर पर उन्‍हें कैंडिस ने मैसेज भेजा था। इसके बाद वॉर्नर और कैंडिस एक दूसरे से बात करने लगे और दोनों की दोस्ती हो गई।

इसके बाद दोनों के बीच चैंटिंग शुरू हुई और स्‍काइप कॉल शुरू हुए। धीरे-धीरे से दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने 4 अप्रैल साल 2015 को शादी की थी। डेविड वॉर्नर उन खिलाड़ियों में भी शामिल हैं जो शादी से पहले पिता बन गए थे। 2014 में डेविड वॉर्नर की गर्लफ्रेंड कैंडिस ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। आज वॉर्नर की तीन बेटियां इवी, इंडी और इसला हैं।

आयरन वीमेन रह चुकी हैं कैंडिस वॉर्नर

कैंडिस वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा नाम हैं। कैंडिस वॉर्नर आयरन वीमेन रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी और अपनी फैमिली की प्यारी तस्वीर शेयर करती रहती हैं। वह फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। वहीं, वॉर्नर से शादी से पहले कैंडिस का कई लोगों से अफेयर भी रह चुका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now