डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उनकी जगह कौन ओपन करेगा। इसको लेकर कई सारे नामों का सुझाव दिया गया, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का भी नाम शामिल है। वहीं जब डेविड वॉर्नर से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्मिथ की काफी तारीफ की और कहा कि वो टेस्ट ओपनर के तौर पर काफी बेहतर साबित हो सकते हैं।
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के दौरान ये बयान दिया था कि वो ओपन करना चाहते हैं। ABC Grandstand से बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा था,
मैं वास्तव में टॉप पर बल्लेबाजी करने के लिए खुश हूं, मैं बहुत उत्सुक हूं अगर वे ऐसा करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता और रॉन (एंड्रू मैकडोनाल्ड) और पैटी (कमिंस) इस मैच के बाद बात करेंगे, लेकिन हां, मैं निश्चित रूप से दिलचस्पी ले रहा हूं।
स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने में सक्षम हैं - डेविड वॉर्नर
वहीं डेविड वॉर्नर का मानना है कि अगर स्मिथ को मौका मिले तो फिर वो काफी बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने Prairie Club Fire podcast पर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ काफी बेहतर करेंगे। वो दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं। वो किसी ना किसी तरह से रन बनाने का तरीका निकाल लेते हैं। मुझे लगता है कि वो ओपनिंग की चुनौती को निभाना चाहते हैं। वो किसी भी परिस्थिति में जाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस से जब इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि वो स्मिथ की पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे और उनसे टेस्ट मैचों में ओपन नहीं कराएंगे। कमिंस के मुताबिक नंबर 4 पर स्मिथ की पोजिशन से वो खुश हैं।