डेविड वॉर्नर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हर प्रारूप में उनका धाकड़ खेल देखने को मिलता है। आईपीएल के इस सीजन में उनका बल्ला ज्यादा नहीं बोला है लेकिन जब भी वह क्रीज पर होते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनका पीछा कर रहा होता है। डेविड वॉर्नर ने कुछ ऐसा ही कोकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में किया। डेविड वॉर्नर के नाम अब आईपीएल में 5000 रन हो गए हैं। आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले वह पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं।केकेआर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर ने जैसे ही अपना निजी स्कोर 14 रन पर पहुँचाया, उनके 5 हजार रन पूरे हो गए। उन्होंने यह आंकड़ा 135 पारियों में पूरा किया है, जो सबसे तेज है। विराट कोहली ने 157 पारियों में अपने 5000 आईपीएल रन पूरे किये थे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ भारतीय बल्लेबाज ही ऐसा करने में कामयाब रहे थे।यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेलाडेविड वॉर्नर रहे हैं सबसे तेजआईपीएल में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर हैं। उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है। आईपीएल में इन दोनों के अलावा सुरेश रैना और रोहित शर्मा भी 5 हजार रन बना चुके हैं। वॉर्नर ने अपनी निरंतर बढ़िया पारियों और तेज बल्लेबाजी के कारण यह मुकाम हासिल किया है।5000 runs for @davidwarner31 in IPL 💪💪Fastest to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/RP4wJfuT97— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी उनका उम्दा प्रदर्शन रहा है। यही कारण है कि डेविड वॉर्नर के क्रीज पर रहते समय हर टीम चाहती है कि उन्हें जल्दी ही पवेलियन का रास्ता दिखाया जाए। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 164 रनों का लक्ष्य दिया।सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। इसके पीछे टीम में सामूहिक प्रयास की कमी को माना जा सकता है।