भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में हार्दिक पांड्या द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज का रिप्लाई करते हुए जबरदस्त वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में विराट कोहली ने शानदार तरीके से पुश अप्स किए और उनका वीडियो इतना शानदार था कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी उनकी तारीफ की है। दरअसल हार्दिक पांड्या ने हाल ही में फ्लाई पुश-अप्स करते हुए वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अपने भाई क्रुणाल पांड्या को चैलेंज दिया था और पूछा था कि वो कितने कर सकते है। यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजरहार्दिक पांड्या के वीडियो से प्रेरित होकर इसे आगे ले जाते हुए क्लैप फ्लाई पुश-अप्स किए और इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। कोहली ने हार्दिक पांड्या को टैग करते हुए कैप्शन दिया, हे हार्दिक पांड्या, तुम्हारी फ्लाई पुश-अप्स काफी पसंद आए। मैं इसमें थोड़े क्लैप्स एड कर रहा हूं।" View this post on Instagram Hey H @hardikpandya93 loved your fly push ups 💪😎. Here's adding a little clap to it 😉. A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jul 2, 2020 at 4:49am PDTडेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के क्लैप्स पुश-अप्स की तारीफ करते हुए कहा, बिल्कुल तुम्हारी कवर ड्राइव की तरह ऑन पॉइंट"विराट कोहली ने हाल ही में अपनी पसंदीदा एक्सरसाइज की वीडियो को किया पोस्ट भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण हैं और वो इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेते हैं। कोहली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पसंदीदा एक्सरसाइज की वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, "अगर मुझे मौका मिले कि कौन सी एक्सरसाइज मैं रोज कर सकूं, तो वो यह ही होगी। पावर स्नैच मुझे काफी पसंद है।" View this post on Instagram If I had to make a choice of one exercise to do everyday, this would be it. Love the power snatch 💪😃 A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jul 3, 2020 at 7:14am PDTआपको बता दें कि भारतीय टीम में फिटनेस को लेकर जो मानसिकता में जो बदलाव आया है उसका श्रेय काफी हद तक विराट कोहली को ही जाता है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली की जो लगन फिटनेस की तरफ है, इसे देखने के बाद दूसरों के पास उसे फॉलो करने के अलावा और कोई विकल्प बचता ही नहीं। धवन के मुताबिक विराट कोहली काफी फिट हैं और हमें भी लगता है कि फिट होना चाहिए। तेज गेंदबाज भी काफी फिट हैं। यह काफी अच्छी चीज है और आने वाली जनरेशन के लिए भी फायदेमंद है। यह भी पढ़ें: "सौरव गांगुली को केकेआर की कप्तानी से जॉन बुकानन हटाना चाहते थे और वो सफल भी हुए