David Warner Dance with Sreeleela :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भारतीय सिनेमा के गानों को खूब एंजॉय करते हैं। डेविड वॉर्नर अक्सर अपनी फैमिली के साथ हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम वीडियो मौजूद हैं जिसमें हिंदी सिनेमा के प्रति साफ दीवानगी देखने को मिलती है। वहीं अब तो खुद डेविड वॉर्नर साउथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वॉर्नर जल्द ही 'रॉबिनहुड' के साथ अपना तेलुगू डेब्यू करेंगे। इसी बीच 'रॉबिनहुड' के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।
डेविड वॉर्नर की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
रॉबिनहुड फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, डेविड वॉर्नर और श्रीलीला एक साथ नजर आए, दोनों ने एक साथ पुष्पा 2 के गाने थप्पड़ मारूंगी पर डांस स्टेप भी किए, हालांकि पहले वॉर्नर स्टेप को सही से कर नहीं पा रहे थे, लेकिन श्रीलीला ने उन्हें डांस स्टेप सिखाए और उन्होंने भी कोशिश की जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने काफी अच्छे से डांस कर लिया। वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया।नितिन, श्रीलीला, डेविड वॉर्नर, केतिका शर्मा रॉबिनहुड के ट्रेलर लॉन्च और ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट में रंग जमाते हुए नजर आए।
इस खास मौके पर फिल्म निर्माताओं ने एक ऑडियो-विजुअल चलाया, जिसमें पिछले वॉर्नर के कुछ खास पलों को दिखाया गया, इस वीडियो में कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉर्नर के योगदान को दिखाया गया।
अल्लू अर्जुन के जबरा फैन हैं डेविड वॉर्नर
डेविड वार्नर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं, अल्लू अर्जुन के गानों पर स्टेप मैच करने के साथ- साथ उन्होंने कई बार सोशल मीडिया और यहां तक कि क्रिकेट के मैदान पर भी पुष्पा से अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टेप्स को किया है। एरॉबिनहुड ट्रेलर लॉन्च इंवेंट में डेविड वार्नर ने पुष्पा: द राइज में श्रीवल्ली गाने से अल्लू अर्जुन के टॉप हुकस्टेप को रिक्रिएट किया। इवेंट में मौजूद लोगों ने डेविड सीन को करने के लिए कहा। आपको बता दें कि साउथ फिल्म रॉबिनहुड 28 मार्च को रिलीज होगी।