डेविड वॉर्नर ने प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के साथ किसी भी तरह के झगड़े से किया इंकार 

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और आईपीएल (IPL) में कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने मालदीव के बार में किसी भी तरह के झगड़े से इंकार किया है। इन दोनों दिग्गजों का कहना है कि वो आपस में किसी भी तरह के झगड़े में शामिल नहीं थे।

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने फैसला लिया कि उनके प्लेयर और सभी सदस्य मालदीव होते हुए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के सभी मेंबर पहले मालदीव गए जिसमें प्लेयर्स के साथ कमेंटेटर्स भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन

डेविड वॉर्नर और माइकल स्लेटर ने कहा कि उनके बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं हुआ है

आपको बता दें कि डेली टेलीग्राफ में खबर छपी थी कि डेविड वॉर्नर और माइकल स्लेटर के बीच झड़प हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक माइकल स्लेटर ने सीनियर जर्नलिस्ट फिल रॉदफील्ड को मैसेज भेजकर बताया कि ये सब अफवाह है और उनकी कोई झड़प नहीं हुई है।

foxsports.com.au में छपी खबर के मुताबिक माइकल स्लेटर ने अपने टेक्स्ट मैसेज में कहा,

मेरे और वॉर्नर के बीच झगड़े को लेकर जो खबर है वो पूरी तरह से गलत है। ये सब अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। डेविड और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच लड़ाई का कोई सवाल ही नहीं बनता है।

डेविड वॉर्नर ने भी किसी भी तरह के झगड़े से इंकार कर दिया और कहा कि वहां पर उनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई थी। उन्होंने कहा "

मुझे नहीं पता कि आपको ये सब चीजें कहां से मिल रही हैं। जब तक आप यहां पर ना हों और पुख्ता सबूत ना हो तब तक आप कुछ भी नहीं लिख सकते हैं। हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: मुझे नहीं लगता है कि इस साल IPL का आयोजन कराना संभव होगा, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बयान

Quick Links

App download animated image Get the free App now